मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में गत 15 सालों से देवास इंदौर और मालवांचल के अन्य शहरों और ग्रामों में सक्रिय हूँ. शिक्षा और प्रशिक्षण से मैं एक वकील और एक प्रशिक्षित प्राकृतिक चिकित्सक हूँ. देवास के जैन सोशल ग्रुप की अध्यक्षा के रूप में तथा देवास जिला भारतीय जनता पार्टी की जिला कोषाध्यक्ष के रूप में सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों से जुड़कर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का प्रयास करती रही हूँ. छात्र जीवन से ही मैंने सामाजिक और सार्वजनिक जीवन में रचनात्मक योगदान को अपनी अभिरुचि बनाया और इसी क्रम में मैंने छात्र राजनीति में प्रवेश करते हुए महाविद्यालयीन छात्र संघ की अध्यक्षा भी रही और छात्रों की शैक्षणिक एवं व्यवस्थागत समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया. लंबे समय से अपनी संस्था “भाग्योदय क्रिएटिव एक्टिविटी” के माध्यम से मैं कई वर्षों से देवास में समाज सेवा सम्बन्धी गतिविधियाँ करती रही हूँ. इसी क्रम में मुझे कई स्थानीय राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी मिले हैं. ‘राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड’ और ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ अवार्ड मुझे प्राप्त हुए हैं, साथ ही न्यायिक सेवाओं और महिला एवं बाल विकास संबंधी मेरे कार्यों की सफलता के कारण मुझे ‘किशोर न्यायालय’ में न्यायाधीश का अधिकार भी प्राप्त हुआ है. मूलतः मैं इंदौर शहर से हूँ, पालन और शिक्षण इंदौर में हुआ है और देवास नगर में मैं अपने डॉ. प्रमोद बापना (सुप्रसिद्ध रेडियोलोजिस्ट) के साथ पिछले 15 वर्षों से निवास कर रही हूँ....
भारत फिर से अपना खोया गौरव हासिल कर सके और विश्व को शान्ति और सफलता का सन्देश दे सके, ये मेरा सपना है. हम सभी मिल जुलकर सबका विकास कैसे करें, ये मेरा चिंतन है, आपको साथ लेकर आपका विकास करना मेरे काम का तरीका है, सपने दिखाना और उन्हें पूरे करना मेरी ताकत है, आपकी ही छुपी हुई खूबियों को आपके सामने ले आना मेरी कला है, आपके दुखी मन में भी खुशियों का समंदर भरा है ये मेरा विश्वास है और आपकी खूबियों, ताकतों, खुशियों और कामयाबियों को एक करके भारत को जगत का सिरामौर बनाना मेरा मिशन है.